जीवन की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद साथ मिलकर भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना अनुकरणीय – ताम्रध्वज साहू

15-3-23-1.jpg

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के होली मिलन और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री

 दुर्ग। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति धनोरा बोरसी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। श्री साहू ने इस अवसर पर सियान सदन – सियान उद्यान परिसर, मन्नम नगर, धनोरा में सियान उद्यान सौंदर्यीकरण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत 2 लाख रुपए के विकास कार्य के लिए भूमिपूजन किया । समिति के अध्यक्ष फुदक राम साहू तथा महासचिव कौशल कुमार आदिल ने गृहमंत्री को मांगपत्र सौँपा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू जी ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद आप सभी साथ मिलकर भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के साथ साथ आगे बढ़ने के लिए परामर्श देने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। उम्र के इस पड़ाव में एक दूसरे के सुख दुख के भागीदार बनकर समाज को प्रेरित करना अनुकरणीय कदम है। ग्राम पंचायत धनोरा द्वारा समिति को दी गई जमीन में सियान सदन निर्माण तथा सियान उद्यान विकसित करने के लिए मुझे जो भी करने की जरूरत होगी अवश्य करूंगा क्योंकि ये इस क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत लाभदायी होगा।

समिति परिसर में सुबह 10 बजे से अलग अलग कार्यक्रमों का अयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का अक्षत चंदन लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद महंत डेरहा दास साहू, नागेंद्र साहू, फुदक राम साहू, राधे शरण साहू, रूप राम साहू तथा तबला वादक उरांव की टीम ने कबीर के भजन, प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किए। समिति की वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। वार्षिक अनुदान की राशि को सौ रूपए से बढ़ाकर दो सौ रुपए किया गया जो 1 अप्रैल से नए सत्र से प्रभावशील होगा ।महिला सदस्यों की संख्या बढ़ाने का संकल्प पारित कर उनकी सशक्तिकरण की दिशा में काम करने पर बल दिया गया। साल में कम से कम एक बार सपरिवार सामूहिक भोज करने तथा भ्रमण पर जाने के साथ साथ अन्य कई ऐसी गतिविधियां जो समाजहित में जरूरी है संचालित करने का निर्णय लिया गया। भोजन पश्चात कार्यक्रम के दूसरे सत्र का प्रारंभ महिला समूह द्वारा फाग गीत से हुआ। पुरूषों की टोली ने भी फाग गीत गाए। गजपाल दंपति, आशा शर्मा अत्रे, चंद्रकांता साहू, छन्नू राम साहू, संत राम साहू ने गीत भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ एल पी साहू, अनुज राम साहू, आजीवन सदस्य आत्मा राम साहू, गणेशिया साहू, पुनाराम साहू, पन्नालाल साहू, थानसिंह साहू, कोषाध्यक्ष जीवन लाल साहू, अशोक कुमार बड़कुल, नारायण सिंह आदिल, डाक्टर सीएल साहू,  कुसुम साहू ,किशोर चंद्र शर्मा राधे लाल चंद्राकर, होलधर साहू,राजेंद्र चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।


scroll to top