भिलाई-दुर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों ने बैठक में रखी अपनी बात
भिलाई। भिलाई विकास मंच एवं हिन्दू युवा मंच के सयुक्त बैनर एवं संयोजक नितेश मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई व दुर्ग शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की गोल मेज बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 में स्वास्थ्य व्यवस्था के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए उसके उनयन के सुझाव दिए गए। साथ ही सेक्टर 9 अस्पताल को चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट (पीजीआई) और लखनऊ पीजीआई की तर्ज पर विकिसत करने हेतु संकल्प पारित कर इससे जन सामान्य से जोड़ने क निर्णय लिया गया।
बैठक के संयोजक नितेश मिश्रा ने कहा कि चंडीगढ़ और लखनऊ पीजीआई (स्नातकोत्तर महाविद्यालयों) में उत्तकृष्ठ चिकित्सीय सुविधाओं के साथ साथ अनुसंधान के कार्य होते हैं। साथ ही प्रत्येक में 50 से अधिक चिकित्सा के स्नातकोत्तर विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है। इसके कारण आम नागरिकों को उत्तकृष्ठ चिकित्सीय सुविधाएं सस्ती दरों पे उपब्ध होने के साथ साथ बड़े पैमाने में विभिन्न चिकित्सा विषय के विशेषज्ञ क्षेत्र को प्राप्त होते सकेंगे।
आईएम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ शरद पाटणकर ने पीजीआई की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चिकित्सीय उन्नयन एव अनुसंधान हेतु छत्तीसगढ़ में एक मेडिकल स्नानतकोत्तर महाविद्यालय की आवश्यकता है। चूंकि सेक्टर 9 अस्पताल सारे मूल भूत संरचना से परिपूर्ण है तो बस उसमे थोड़े परिश्रम से उसे चंडीगढ़ पीजीआई की तर्ज पर विकसित किया जाना संभव है ,जिससे क्षेत्र की जनता की अच्छी एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। आईएमए के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जय तिवारी ने कहा सेक्टर 9 अस्पताल जो चिकित्सा के ऊच्च मापडंडो के लिए जाना जाता था, वर्तमान में डॉक्टरों की कमी के कारण अस्त होने के दौर में है। आवश्यकता है अस्त होने से पूर्व इसे बचाने के उपाय किये जाए ,जिसका एक मेव विकल्प है छत्तीसगढ़ के प्रथम पीजीआई को सेक्टर 9 अस्पताल में विकसित किया जाए। वरिष्ठ समाज सेवक प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा उक्त चिकित्सीय संस्थान को पीजीआई बनाने हेतु एक जन आन्दोलन की आवश्यकता, जिसकी हुंकार भरने के लिए यह सभा कटिबद्ध है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हिन्दू युवा मंच के अमित पुरोहित ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ दीप चटर्जी, डॉ सुधीर गांगे, रमेश पटेल समाजसेवी, डॉ स्वामी भूपेंद्र देवांगन, गोविंद राज नायडू संयोजक हिन्दू युवा मंच, लक्ष्मी नारायण विरवा वरिष्ठ वकील, रवि शंकर सिंह सचिव दुर्ग कोर्ट बार कौंसिल, अमिताभ वर्मा, ब्रिज बिहारी मिश्रा, विजय भित्ते श्रमिक नेता, कमल रणदिवे, सुनील चौरसिया, डॉ दिनेश साहू, संजय तिवारी, डॉ नाविल शर्मा, रामलखन शर्मा, आदित्य सराफ, बीके सराफ, विनोद देवांगन, शती श्रेयस कुमार, राजेश पांडेय पृथ्वी नाथ सिंह, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।