विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित अंजोरा, रायपुर और कवर्धा कॉलेज के विद्यार्थी होंगे शामिल
दुर्ग। अंतर कृषि विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग की टीम बैंगलोर में रवाना हुई। कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता के कुशल नेतृत्व, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी तथा क्रीडा अधिकारी ए.बी.एस.दीवान की उपस्थिति में टीम को दुर्ग से रवाना किया गया। कोच मैनेजर डॉ.निरंजन सारंग एवं डॉ.प्रीति सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुग्ध प्रौघोगिकी महाविद्यालय रायपुर एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा में अध्ययनरत छात्र-छात्रा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज बैंगलोर में आयोजित 21 वें अंतर कृषि विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। कुलपति ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित की