सीएम ने युवाओं से किया वादा निभाया, महिलाओं को विशेष रुप से दिया सम्मान: जयंत

jayant-deshmukh.jpg

युकां अध्यक्ष ने कहा- आम आदमी के हितों को ध्यान में रखा गया छत्तीसगढ़ के बजट मेें

दुर्ग। जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को आम आदमी का बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है। इस बजट में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करके छ.ग. के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने युवाओं से किया अपना वादा भी पुरा किया।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने बजट में भत्ते की बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद हर्ष का इजहार किया। साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी कर 25000 की जगह 50 हजार रूपए दिए जाएंगें। मुख्यमंत्री के द्वारा पेश किया गया यह बजट महिलाओं के सम्मान के लिए सबसे बड़ा बजट है। इस बजट में छत्तीसगढ़ और यहां रहने वाले लोगों को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न योजनाएँ मिशन मोड में प्रांरभ की गई है। बजट का लक्ष्य महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीब वर्ग, आम जनता को नई शक्ति देने एवं नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया गया है।
जयंत देशमुख ने कहा कि बजट में सरकार ने सर्वाहारा वर्ग का ध्यान रखा है। बेरोजगारों और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किये गये है। बजट में स्कूली शिक्षा को और उत्कृष्ठ करने के लिए 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की घोषणा कि गई।


जयंत देशमुख ने बताया की केंद्र के 4.1% की तुलना में छत्तीसगढ़ के 4.8% दर से वृद्धि दर से आगे बढ़ने का अनुमान है। राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं, जिससे साफ पता चलता है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार देश पर काबिज भाजपा सरकार से बहुत अच्छा काम कर रही है। माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में साल 2022-23 में बढ़ोतरी हुई है।


जयंत देशमुख ने आगे कहा कि इस बजट में समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि की दिशा में कदम उठाए गए हैं। कि समावेशी विकास और सामाजिक न्याय ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। बजट में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है। महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग तथा सेवा के क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया गया है।


लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ हमारी सरकार के द्वारा उनकी स्वास्थ्य की देखभाल का भी ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान बताया गया है की मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


इस बजट में होम गार्ड्स के मानदेय में वृद्धि, नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो, रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि, ग्राम पटेल के मानदेय में की गई वृद्धि, सेंटर फॉर एक्सलिलेंस की स्थापना, राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान कर छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्ग के लिए समावेशी विकास और सामाजिक न्याय का उदाहरण पेश किया है।


scroll to top