भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने है कटिबद्ध
दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कटिबद्ध है, इसके तहत कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए मोदी सरकार ने नैनो तरल डीएपी को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को साधुवाद देते हुए कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने इसे उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया। डीएपी अब तरल रूप में बोतलों में बंद नजर आएगी, इससे किसानों को जहां आर्थिक लाभ होगा, वहीं यह उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में उत्तम साबित होगा और इसके प्रयोग से मिट्टी हवा व पानी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसकी वजह से पौधों पर कीट और बीमारियों का हमला भी कम होगा। श्री वर्मा ने कहा कि परम्परागत डीएपी से इसकी कीमत भी 10 प्रतिशत कम है, इससे कृषि लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। नैनो तरल डीएपी से फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी, 500 एमएल खाद वाली बोतल की गुणवत्ता 50 किलो खाद के बराबर असरदार है, अब किसानों को डीएपी फर्टिलाइजर की बोरियां ले जाने की दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।। यह सहकारी समितियों और इफको किसान सेवा केंद्र व बाजार में उपलब्ध है। नैनो तरल डीएपी का परिवहन व भंडारण भी आसान है। श्री वर्मा ने इसे किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि दलहनी फसलों मूंग आदि में कृषि विश्वविद्यालयो द्वारा यूरिया की अनुशंसा न होने के बावजूद किसानों ने इसका प्रयोग कर बेहतर उत्पादन लिया है।
जितेंद्र वर्मा ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नैनो तरल डीएपी देश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को मंजूरी मिलना किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ जैसे धान उत्पादक प्रदेश के लिए नैनो तरल डीएपी वरदान साबित होगा।