“लेट्स थिंक फिजिक्स” में बनाया नेत्रहिनों को दुर्घटना से बचाने आब्स्टेकल डिटेक्टर, ऐसी कार भी जो ब्लूटूथ से चले

2-3-23-1.jpg

स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में भौतिक विभाग की वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडकों में भौतिक विभाग द्वारा “लेट्स थिंक फिजिक्स”, वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक टी.बबिता विभागाध्यक्ष भौतिकी ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों कि प्रतिभा को विकसित करने का अवसर देना है क्योंकि आने वाला समय विज्ञान व तकनीकी का है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में अनेक क्षमता होती है वे कुछ नया करने की  अवसर मिलने पर वह अभिव्यक्त होती है।

महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा व मोनिका शर्मा ने विजयी  प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हम विद्यार्थियों के बढ़ने में हर संभव मदद करेंगे। विद्यार्थियों में प्रतिभा है उसे तराशने की ज़रूरत है। संभव है विद्यार्थियों को अनुसंधान में रूचि जागृत हो और वे वैज्ञानिक के रूप में अपना कैरियर बनाये।

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने “लेट्स थिंक फिजिक्स” विषय पर वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए बधाई दी व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाणपत्र वितरित किया व कहा विज्ञान के विद्यार्थियों को अनुसन्धान के प्रति जिज्ञासु होना चाहिए तथा अपनी खोज को मूर्त रूप दे कर वे छोटे छोटे अनुसंधान से समाज को नई दिशा दे सकते हैं।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे डॉ. रजनी एस. मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, रुपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कम्पयूटर साइंस उपस्थित हुईं। कार्यक्रम में फिजिक्स विभाग के सभी विद्यार्थी शामिल हुए ।

आधुनिक व उपयोगी वर्किंग मॉडल्स बना किया अचंभित:-

वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त देवदत्त व हिमांशु बी.एस.सी अंतिम वर्ष ने आबस्टेकल डिटेक्टर बनाया जिसमे दृष्टि बाधित लोगो को सामने आने वाले अवरोधों का पता चल जाता हैं। इससे  वे दुर्घटना से बच सकते हैं। द्वितीय स्थान प्राप्त गगन नागरे व मनोज बी.एस.सी द्वितीय वर्ष ने ब्लूटूथ कार बनाया जिसमें उन्होंने बताया कैसे कार को ब्लूटूथ को माध्यम से चला सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ऑक्सीमीटर मोरासकोड, इलेक्ट्रिक फील्ड डिटेक्टर, आई.आर सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटो मैट्रिक सेनिटाईजर, लेजर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम, अर्थक्विक अलार्म, होलोग्राम, वायरलेस फ़ोन चार्जर आदि बना अपने प्रतिभा का परिचय दिया।

 


scroll to top