अनुपमा बनी सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की नई चैंपियन
दुर्ग। पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित 84वें सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दुर्ग निवासी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई हैं। मंगलवार को हुए वुमेम्स सिंगल्स के फायनल में छत्तीसगढ़ की आकर्षि ने अनुपमा उपाध्याय को कड़ी टक्कर दी लेकिन 20-22,21-17,24-22 से हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी को पराजित कर अनुपमा इस चैंपियनशिप की नई चैंपियन बन गई हैं।
उल्लेखनीय है कि 84वें सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 28 फरवरी तक किया गया। मंगलवार को विभिन्न श्रेणी में फायनल मैच खेले गए। वुम्न सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय, मेन्स सिंगल्स में मिथुन मंजुनाथ, वुमन्स डब्लस में ट्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की जोड़ी, मेन्स डबल्स में कुशल राज व प्रकाश राज की जोड़ी और मिक्सड डब्लस में हेमा नागेंद्र और कनिका कंवल की जोड़ी विजेता रहे।
पहला सेट रहा आकर्षि के नाम:
- पहला गेम- वुमेन्स सिंगल्स के फायनल में आकर्षि कश्यप की भिड़ंत अनुपमा उपाध्याय से हुई। मैच के पहले सेट में आकर्षि ने अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करते हुए 20-22 से सेट अपने नाम कर लिया था। आकर्षि ने 3-1 से बढ़त ली। इसके बाद अनुपमा गेम में वापसी करते हुए 7-7 की बराबरी की और फिर 15-10 की बढ़त ले ली। लेकिन अंत में आकर्षि ने अनुपमा की विजय यात्रा को रोकते हुए 22-20 से सेट अपने नाम कर लिया।
- दूसरा गेम- अनुपमा ने शुरु से ही 4-1 से लीड ली और इसके बाद पूरे मैच में लीड बनाए रखा। अंत तक आकर्षि पर दबाव बनाए रख यह गेम अपने नाम कर लिया। अनुपमा ने आकर्षि को 21-17 से हराया।
- तीसरा गेम- अब दोनों ही खिलाड़ी एक-एक सेट जीत कर बराबरी पर थे। इस निर्णायक सेट में 7-3 से बढ़त लेते हुए अनुपमा ने आकर्षि पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था। फिर 11-6 की बढ़त लेते हुए गेम को एक तरफा बनाने का प्रयास किया। लेकिन प्रशंसकों की ‘कम ऑन आकर्षि’ की गुंज के बीच आकर्षि ने एक बार फिर पूरे जोश के साथ गेम में वापस की और पाइंट्स के अंतर को कम करते हुए 15-17 पर पहुंच गईं। अनुपमा पर अपना दबाव कायम रखते हुए आकर्षि ने गेम को 19-19 की बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम के दौर में सभी की धड़कने तेज हो गई थीं लेकिन अनुपमा ने एक बार फिर अपने बेहरीन खेल का प्रदर्शन किया और गेम को 24-22 से जीत लिया।