परीक्षा का तनाव कैसे दूर करें यह चित्रकला से बताएंगे विद्यार्थी, मंगलवार को होगी प्रतियोगिता


‘परीक्षा पे चर्चा’ अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजन

‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए भी प्रभारियों की हुई नियुक्ति

दुर्ग। देश के करोड़ों विद्यार्थियों को परीक्षाओं के प्रति भयमुक्‍त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव पहल “परीक्षा पे चर्चा” को लेकर समाजसेवी संगठन भिलाई नवजीवन समिति द्वारा 24 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह दुर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शहर के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे, जहाँ विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा से तनाव मुक्ति संबंधी विषय पर अपनी भाव अभिव्यक्ति की जाएगी। परीक्षाओं से पहले की बेचैनी और घबराहट को कैसे दूर किया जाए, इस बिंदु को चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा परीक्षार्थीगण अभिव्यक्त करेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता के समापन पश्चात ज्यूरी द्वारा चित्रकला में उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और दोपहर 2 बजे मंचीय कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल द्वारा सभी बच्चों से संवाद करते हुए उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

संयोजक श्री कौशिक ने कहा कि वर्ष 2018 से जारी “परीक्षा पे चर्चा” एक सालाना कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री न सिर्फ छात्रों, बल्कि देश के शिक्षकों और अभिभावकों से गहन चर्चा करते हैं, उनकी समस्‍यायें सुनते हैं और परस्‍पर चर्चा के माध्‍यम से उन्‍हें उनकी कठिनाइयों को दूर करने के समाधान भी सुझाते हैं। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 11 बजे देशभर के परीक्षार्थियों से ना केवल संवाद करेंगे बल्कि उन्हें परीक्षा के तनाव मुक्त होने के संबंध में आवश्यक टिप्स भी देंगे। “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम से पहले दुर्ग में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी को किया जा रहा है।

मन की बात के प्रभारी :-

भाजपा दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम (29 जनवरी) हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की है। अनिल साहू को गंजपारा सदर, अनूप गटागट को चंडी शीतला, शिव चंद्राकर को कसारीडीह बोरसी, संतोष सोनी को सिकोला भाठा पटरी पार, मनोज शर्मा को अंजोरा, दिलीप साहू को उतई, मुकेश बेलचन्दन को जेवरा सिरसा, दिनेश पाटिल को अहिवारा , विनायक ताम्रकार को मध्य पाटन, संजय सिंह को उत्तर पाटन, संजय बोहरा को दक्षिण पाटन, सतीश साहू को धमधा, गजेंद्र यादव को बोरी लिटिया का प्रभारी बनाया गया है।


scroll to top