- सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे विधायक अरुण वोरा को बच्चों ने घेरा
- बच्चाें के आग्रह पर स्कूल की देखी स्थिति
दुर्ग। सामजिक कार्यक्रम से लौट रहे विधायक वोरा को शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पोटिया स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। स्कूल की जर्जर स्थिति से नाराज विद्यार्थियों ने वरिष्ठ विधायक एवं भंडारगृह अध्यक्ष अरुण वोरा को घेर लिया एवं अपनी समस्या बताई। विधायक ने स्कूल का निरीक्षण किया और जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर जल्द से जल्द स्कूल का संधारण करने कहा।
उल्लेखनीय है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पोटिया में अध्ययनरत तकरीबन 400 बच्चे जर्जर भवन में जान के खतरे के बीच शिक्षा प्राप्त करने स्कूल जा रहे हैं। शनिवार को वोरा बोरसी से पोटिया होते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से लौट रहे थे जिसका पता लगते ही बच्चों ने वोरा से विद्यालय का निरीक्षण करने का आग्रह किया। विधायक वोरा ने पूरी विनम्रता के साथ बच्चों की बात का मान रखने हुए स्कूल की स्थिति का जायजा लिया। स्कूल के जर्जर भवन को देखते हुए विधायक वोरा ने तत्काल डीईओ अभय जायसवाल से चर्चा की। विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीईओ से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। सभी ब्लाकों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना के साथ ही पूर्व में संचालित स्कूलों के संधारण के लिए 500 करोड़ रूपए का बजट दिया गया है। मासूमों के सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बजट का सदुपयोग करना आवश्यक है जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीईओ को शहरी क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों में आवश्यक संधारण एवं रेनोवेशन कार्यों के लिए तत्काल विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।