वित्त लेखा व अंकेक्षण विभाग प्रभारी दीपक साहू ने ली सदस्यों की बैठक

5-1-23-1.jpg

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित आय-व्यय बजट पर विस्तार से चर्चा की गई

-सभी पार्षदों से विकास कार्य हेतु सुझाव मांगने पर दिया जोर

-विभागों से जानकारी का मांगा लेखा जोखा

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के एमआईसी कक्ष में शुक्रवार को वित्त व लेखा विभाग के प्रभारी दीपक साहू की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ बैठक गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित आय-व्यय बजट पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बजट में सभी पार्षदों से विकास कार्य हेतु सुझाव मांगने महापौर धीरज बाकलीवाल से अनुरोध किया गया। साथ ही सभी विभाग के प्रभारी और अधिकारियों से शीघ्र अपने अपने विभाग की जानकारी लेखा शाखा में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया ताकि शासन की मंशा के अनुरूप बजट समय पूर्व तैयार किया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से समस्त समिति के सदस्य  गायत्री साहू,  माहेश्वरी ठाकुर, अमित देवांगन, भास्कर कुंडले, विजेंद्र भारद्वाज, ज्ञानदास बंजारे एवं लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, योगेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।


scroll to top