बृजेश कुमार को असिस्टेंट वाइस चेयरमैन बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी

4-1-23-1.jpg

एमएसएमई पीसी इंडिया चैयरमेन ने जारी किया नियुक्ति पत्र

भिलाई। खुर्सीपार भिलाई के जोन 1 वार्ड 27 निवासी बृजेश कुमार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संवर्धन परिषद (एमएसएमई) प्रमोशन काउंसिल छत्तीसगढ़ का सह उपाध्यक्ष (असिस्टेंट वाइस चेयरमैन) नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन व पूर्व लोकसभा सांसद हरिनारायण राजभर द्वारा हाल ही में इस महत्वपूर्ण पद पर बृजेश कुमार की नियुक्ति के संबंध में आदेश  किया गया है। बृजेश कुमार को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम संवर्धन परिषद का असिस्टेंट वॉयस चेयरमैन छत्तीसगढ़ बनाये जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें कि बृजेश कुमार वार्ड-38 सड़क16 जोन-1 खुर्सीपार भिलाई निवासी सुरेशचंद के पुत्र हैं। वें काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और भाजपा की रीति व नीति से क्षेत्रवासियों को अवगत कराते रहे हैं। इसके साथ ही वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सब को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें असिस्टेंट वॉइस चेयरमैन छत्तीसगढ़ मनोनीत किया गया। नियुक्ति की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर बधाई देने वाले लोगों तांता लगा हुआ है, जिसमे प्रमुख रूप से अमित गुप्ता, अरुण गुप्ता, कृष्णाकांत द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, कमल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


scroll to top