इंटीलिजेंट मैनुफैक्चरिंग विद् आर्डियूनो यूएनओ पर कार्यशाला
मनसा आईटीआई के विद्यार्थी हुए शामिल
दुर्ग। भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.आई.टी) आईडिया लैब के द्वारा मनसा आई.टी.आई के विद्यार्थियों के लिए 12 दिवसीय इंटीलिजेंट मैनुफैक्चरिंग विद् आर्डियूनो यूएनओ (Intelligent Manufacturing with Arduino UNO) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को 3D प्रिंटिंग, लेज़र कटिंग, CNC राऊटर और Arduino Uno के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा 6 के समूह में 6 प्रोजेक्ट का डिमोन्सट्रेशन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने वाटर लेवल डिटेक्टर, गैस सेंसर, मोशन डिटेक्टर आदि प्रोजेक्ट का विस्तृत व्याख्यान संचालक डॉ. अरुण अरोरा, प्राचार्य डॉ. मोहन कुमार गुप्ता के समक्ष किया। प्रोग्राम के समन्वयक डॉ. पवन कुमार पटनायक ने बताया की किसी इंजीनियरिंग कॉलेज ने पहली बार आई.टी.आई. विद्यार्थियों के कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यशाला बिलकुल मुफ्त प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईडिया लैब गुरु डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार , प्रो. सुचित्रा पाण्डेय, प्रो. कौलेश्वर प्रसाद , प्रो. अनुपम अग्रवाल एवं प्रो. मनोज साव का विशेष योगदान रहा।