मोतीलाल वोरा की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
दुर्ग। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व लंबे समय तक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले दिग्गज कांग्रेसी स्व. मोतीलाल वोरा की द्वितीय पुण्यतिथि पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांधी परिवार के अत्यंत करीबी एवं परिवार समान माने जाने वाले श्री वोरा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वे राजनीति का पूरा पाठ्यक्रम रहे। एक अभिभावक के रूप में उनकी दी हुई सीख एवं उनका प्रेम स्नेह आज भी हम सभी के साथ है। मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी ने भी उनकी कर्मशीलता को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्व मोतीलाल वोरा की धर्मपत्नी शांति वोरा, उनके पुत्र वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा की मौजूदगी में शिवनाथ तट पुष्पवाटिका स्थित उनके समाधि स्थल पर भजन कीर्तन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां हनुमान मंदिर दुर्ग के पंडित आनंद महाराज, मुस्लिम समाज के मौलाना शहाबुद्दीन, मेनो नाइट चर्च के पास्टर राकेश प्रकाश एवं गुरुद्वारा के ज्ञानी दलजीत सिंह ने ईश्वर से श्री वोरा के लिए प्रार्थना की एवं सभी ने स्व मोतीलाल वोरा से जुड़े अपने अपने संस्मरण सुनाते हुए उनकी कार्यशैली को अद्भुत बताया। उनके सुपुत्र एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद एवं शिक्षा सदैव उनके साथ है, वे दुर्ग शहर को अपना परिवार समझते थे एवं हमेशा जनसेवा की शिक्षा दी। अरुण वोरा ने कहा कि अब शहर की जनता में ही अपने अभिभावक देखते हुए अंतिम सांस तक उनकी सेवा करना ही बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के दौरान वोरा परिवार से उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अरविंद वोरा, भतीजे राजीव वोरा, पौत्र सुमित वोरा, संदीप वोरा एवं समस्त परिजनों के साथ ही वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे, आर एन वर्मा, शंकरलाल ताम्रकार, सुभाष शर्मा, प्रतिमा चंद्राकर, धीरज बाकलीवाल, गया पटेल, राजेन्द्र साहू, शशि सिन्हा, राजेश यादव, राधेश्याम शर्मा, शालिनी यादव, सीजू एंथोनी, रमेश जैन, कमल रूंगटा, बृजमोहन सिंह, वायके सिंह, महेंद्र सेकसरिया, अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंह, राजकुमार साहू,प्रीति मिश्रा, सुमन पांडेय, संगीता वाघेला समेत सभी पार्षदगण, एल्डरमैन, एमआईसी सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आमजन मौजूद थे।