प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर दुर्ग में बरसेंगे भाजपा के दिग्गज, मंगलवार को पुराना बसस्टैंड में जनसभा

19-12-22-1.jpg

  • जनसभा के बाद पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर भी जाऐंगे

दुर्ग। भाजपा के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम ‘कांग्रेस भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ’ के तहत 20 दिसंबर को पुराना बस स्टैंड दुर्ग में दोपहर 2 बजे जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें भाजपा के भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पाण्डेय, जिला प्रभारी पुरन्दर मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा दुर्ग विधानसभा प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ नेता गण संबोधित करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जनसभा के माध्यम से कांग्रेस की भूपेश सरकार के 4 साल के विफल व भ्रष्ट कार्यकाल से छत्तीसगढ़ की जनता को जगाने व उसके काले कारनामों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।

श्री वर्मा ने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किए गए लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में की जा रही जनसभा के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के लभार्थियो के घर जाकर उनसे फीडबैक भी लेंगें, इसके अलावा पार्टी कार्यालय में भाजपा की विचारधारा से जुड़े अनुषांगिक संगठन की बैठक व संगठन की समन्वय बैठक भी लेंगे।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पुराना बस स्टैंड में जनसभा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है, जिसमें एक तरफ कार्यक्रम स्थल के आसपास को झंडे बैनर से सजाया जा रहा है तो वही सभा स्थल में आकर्षक ढंग से मंच पंडाल तैयार किया जा रहा है। सभा स्थल का वरिष्ठ नेताओ ने निरीक्षण किया, इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व दुर्ग विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, महामंत्री ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष कांति लाल जैन, दिनेश देवांगन, कांतिलाल बोथरा, विनायक नातू मंडल महामंत्री राकेश यादव, आशीष निमजे मनमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने सभा की सफलता के लिए सभी भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व पार्षदों तथा पूर्व पार्षदों एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ को कार्य विभाजन करते हुए जनसभा मे आम नागरिकों को जोड़ने की अपील की है।


scroll to top