विश्व एड्स दिवस: निबंध, चित्रकला व रंगोली के माध्यम से किया जागरुक, रैली भी निकाली

1-12-22-2.jpg

  • कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस शाखा के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया
  • सीएचएचओ कार्यालय के काउंसलर ने रोग के कारण व उपचार से कराया अवगत

  

दुर्ग। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रास शाखा द्वारा एच.आई.व्ही./एडस् रोग के विषय में परिचर्चा कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शास.जे.आर.डी. उच्च. माध्य. विद्यालय दुर्ग के टैगोर हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में जुनियर रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित पैदल रैली को जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए भ्रमण किये। विश्व एड्स दिवस के अवसर में पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी, डॉ. जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, अमित घोष सहायक संचालक, तनवीर अकील सहायक जिला क्रीडा़ अधिकारी एवं डी.एस.पी. श्री मणिशंकर चन्द्रा को आर.के साहू कार्यक्रम प्रभारी एवं वरिष्ठ काउंसलर सरिता अग्रवाल यूथ रेडक्रॉस के वालेण्टियर एवं काउंसलरों ने रेड रिबन लगाया। कार्यक्रम में दुर्ग से जिले से लगभग 400 जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राएं एवं प्रभारीगण सम्मिलित हुए ।           विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से कांउसलर राजेश्वरी साहू, अभय ताम्रकर (एस.टी.आर.), भावनी सिन्हा, एवं लतीना उमरे के द्वारा एच.आई.व्ही./एड्स विषय पर छात्र-छात्राओं को एड्स रोग पर विस्तृत जानकारी, एड्स रोग फैलने के कारण, जागरूकता, नियंत्रण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षकों ने जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालांे का जवाब प्रशिक्षकों के द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम को संगीता नायर प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट जे.आर.डी., शास.उ.मा.वि. दुर्ग ने छात्र छात्राओं ने भी सम्बोधित किया। उक्त कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रास छात्र-छात्राओं हेतु निबंध, चित्रकला एवं रंगोली  प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शास.आदर्श कन्या, शास. महात्मा गांधी उ.मा.वि.दुर्ग, स्वामी आत्मानंद शास.जे.आर.डी.उ.मा.वि. दुर्ग, श्री महावीर जैन विद्यालय दुर्ग, नीरज विद्यालय दुर्ग, नेशनल विद्यालय दुर्ग, विश्वदीप विद्यालय दुर्ग, सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग, स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.वि.दीपक नगर,चन्द्रशेखर आजाद उ.मावि. दुर्ग, शास.उ.मा.वि. तकियापारा, दुर्ग पब्लिक दुर्ग, शिवाजी पब्लिक उ.मा.वि. दुर्ग, शास.उ.मा.वि तितुरडीह, सनसाईन उ.मा.वि. दुर्ग, तुलाराम आर्य क.उ.मा.वि. दुर्ग सम्मिलित हुए ।


scroll to top