जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अब राजेंद्र साहू अध्यक्ष, मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

rajendra-sahu-2-1.jpg

दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का नया अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र साहू को बनाया गया है। राज्य शासन की अनुशंसा पर पंजियक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया है। राजेंद्र साहू 9 नवंबर को बैंक के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल वे हिमाचल प्रदेश के दौरे में हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें करसोग विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया है जहां से वे 8 नवंबर की रात दुर्ग लौटेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा के इस्तीफे के बाद से ही राजेंद्र साहू की इस पद नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पंजियक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ हिम शिखर गुप्ता के अवकाश पर होने के कारण नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पा रहा था। अवकाश से लौटते ही पंजियक श्री गुप्ता ने आदेश जारी किया। आदेश में उल्लेखित हैं कि जवाहर वर्मा के द्वारा मनोनित प्राधिकृत अधिकारी के पद से त्यागपत्र दिये जाने के कारण छततीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43-ख के उप नियम (4)(ख) के प्रावधानुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 4-11-2022 को जिला सहकारी केंद्रिय बैंक मर्यादित दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति राजेंद्र साहू को प्राधिकृत किये जाने हेतु अनुशंसा की गई है। उक्त अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49(8) के तहत अन्य आगामी आदेश तक के लिए जिला सहाकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु राजेंद्र साहू को प्राधिकृत किया जाता है।

संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाया:

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के नए अध्यक्ष राजेंद्र साहू काफी वर्षों से कांग्रेस पार्टी में अपनी सक्रीय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भी हैं। श्री साहू को संगठन ने जो भी जिम्मेदारी अब तक दी है उसे उन्होंने बखूबी निभाया है। इसे देखते हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन का महत्वपूर्ण प्रभार राजेंद्र साहू को सौंपा था। यहां पर भी चुनाव प्रचार के दौरान श्री साहू का अथक प्रयास देखने को मिला। इसका नतीजा यह है कि आज राजेंद्र साहू को सीएम श्री बघेल के करीबी लोगों में गिना जाता है। अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए श्री साहू ने कहा कि वे शासन की मंशा अनुरूप कार्य करेंगे। उनका इस पर हमेशा फोकस रहता है और आगे भी रहेगा कि किसानों को उनका अधिकार सरलता और सहजता से प्राप्त हो।


scroll to top