भिलाई में 6 से 14 नवंबर तक होगा दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव

31-10-22-1.jpg

– भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

– खेल संघों के पदाधिकारी बैठक में रहे उपस्थित

भिलाई। दुर्ग जिला ओलंपिक संघ की बैठक रविवार को सेक्टर 5 में हुई। बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने की। बैठक में भिलाई मेयर व संरक्षक नीरज पाल, महासचिव सुमित पवार, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, महासचिव छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन सहीराम जाखड़ प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। इस दौरान एचके ओबेराय आजीवन सदस्य दुर्ग जिला ओलंपिक संघ, आर राजेंद्रन अध्यक्ष दुर्ग जिला बाक्सिंग संघ , एसएन दलाई सचिव दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ, दलजीत सिंह थिंड सचिव दुर्ग जिला स्केटिंग संघ, समीर खान सचिव दुर्ग जिला हैंडबाल संघ, चवन कुमार साहू, अध्यक्ष दुर्ग जिला खो खो संघ,  जावेद अहमद खान सचिव दुर्ग जिला नेटबॉल संघ, उमेश गिरी गोस्वामी सचिव दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ, राकेश पुरी गोस्वामी सचिव दुर्ग जिला ताईक्वांडो संघ, राजेश पाटिल सचिव दुर्ग जिला टेनिस संघ, पीलू पार्कर अध्यक्ष दुर्ग जिला कबड्डी संघ, बंटी हरमुख सचिव दुर्ग जिला कबड्डी संघ सहित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में 6 से 14 नवंबर तक भिलाई के विभिन्न खेल मैदानों में दुर्ग जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें 38 खेलों में लगभग 3000 बालक व बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। महासचिव सुमित पवार ने बताया कि पंत स्टेडियम सेक्टर 1 में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्‌डी, क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 1 में टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्सा खींच, इस्पता क्लब सेक्टर 1 में फेंसिंग, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर 2 में बास्केट बॉल, पिकल बॉल, बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 3 में रेसलिंग, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर 4 में जूडो, खो खो, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन ग्राउंड सेक्टर 4 में  बॉल बैडमिंटन, इस्पात क्लब सेक्टर 4 में थ्रो बॉल, एकेडमी ग्राउंड सेक्टर 4 में एथलेटिक्स, इस्पात क्लब सेक्टर6 में बॉडी बिल्डिंग, इंडोर स्टेडियम सिविक सेंटर में बैडमिंटन, जयंति स्टेडियम सिविक सेंटर में हॉकी, डिसेबल्ड ग्राउंड सिविक सेंटर में सायकल पोलो, टेनिस कॉम्पलेक्स सिविक सेंटर में टेनिस, हायर सेकें स्कूल सेक्टर 7 में सायकल पोलो, क्रिकेट ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड व क्रिकेट ग्राउंड सिविक सेंटर में ड्यूल बॉल, जवाहर नगर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स हाउसिंग बोर्ड में बाक्सिंग, टेबल टेनिस, एंजल वैली स्कूल हुडको में ताइक्वांडो, वुशु, सेक्टर 5 चौक भिलाई में स्केटिंग, पॉवर लिफ्टिंग क्लब सेक्टर 6 में पॉवर लिफ्टिंग के इवेंट्स होंगे।

क्रॉस कंट्री दौड़ से शुभारंभ

महासचिव सुमित पवार ने बताया दुर्ग जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का शुभारंभ 6 नवंबर को 5 किमी क्रॉस कन्ट्री दौड़ से किया जाएगा। सुबह 6 बजे पंत स्टेडियम सेक्टर 1 से दौड़ प्रारंभ होगी। बाकी इवेंट्स खेल संघ अपनी सुविधानुसार 6 से 14 नवंबर के बीच 2 से 3 दिनों में करेंगे।14 नवंबर को शाम 4 बजे पं दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खुर्सीपार में समापन समारोह आयोजन कर विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। 


scroll to top