– बैगापारा मिनी स्टेडियम में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष
दुर्ग। दुर्ग के बैगापारा मिनी स्टेडियम में जय शीतला यंग क्लब दुर्गोत्सव समिति एवं दशहरा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा उत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। रामलीला के आयोजन के साथ 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कर उपस्थित जनसमूह ने हर्षोल्लास के साथ जय श्रीराम का जयकारा करते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का आनंद लिया। इस दौरान हुई रंग बिरंगी आतिशबाजी और ढोल ताशों की आवाज ने पूरे जन समुदाय में उत्साह भर दिया।
दशहरा उत्सव के आयोजन में मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, शीतला मंदिर के राजमणि महाराज, पार्षद नरेंद्र बंजारे, पार्षद मनदीप भाटिया, एल्डरमैन मनीष यादव, भाजपा नेता राजेन्द्र पाध्ये, मदन वाढई, आशीष निमजे शामिल रहे।
मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि आसुरी शक्तियों पर दैवीय शक्ति की विजय , अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाले विजयादशमी पर्व के पीछे गहरा संदेश छिपा है। बुराई रूपी आसुरी शक्ति कितनी भी विकराल क्यों ना हो लेकिन अच्छाई और सत्य के आगे उसे हारना ही पड़ता है, इसलिए मनुष्य को अच्छाई और सत्य का मार्ग कभी नहीं त्यागना चाहिए। विजयादशमी उत्सव में सम्मिलित होने वाले नागरिकों से श्री वर्मा ने आव्हान किया कि सनातन संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने और उसे भावी पीढ़ी तक ले जाने में नारी शक्ति की अहम भूमिका है, इसीलिए अपनी संतानों को संस्कारवान बनायें और उनमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के समान गुणों को बचपन से ही डालने का प्रयास करें। प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र के द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाने से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। मंच संचालन शैलेंद्र साहू ने किया।
बैगा पारा स्थित शीतला मिनी स्टेडियम में आयोजित दशहरा उत्सव मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय चंद्राकर, उपाध्यक्ष मनीष मानिकपुरी, सचिव जयराम चंद्राकर, कोषाध्यक्ष राघव ठाकुर, अज्जू यादव, सनी यादव, विकास चंद्राकर, सन्नी महोबिया, शंकर चंद्राकर, संजय नायक, बिज्जू यादव, सोनू चंद्राकर, गुड्डा यादव, शुभम यादव, सोनू यादव, डॉ सुनील साहू, कैलाश चन्द्राकर, खुमान ठाकुर, विक्की चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, पंचू यादव, शंकर चंद्राकर, अरुण चंद्राकर आदि शामिल रहे।