- गुजरात में चल रहा 36 वां राष्ट्रीय खेल
- बैडमिंटन की महिला स्पर्धा के फायनल में महाराष्ट्र की मालविका को हराया
- पूरे टूर्नामेंट के दौरान रहीं अजेय
दुर्ग। कॉमनवेल्ड गेम्स में बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासील कर छत्तीसगढ़ का नाम दुनिया भर में रोशन करने वाली आकर्षि कश्यप ने एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर दुर्ग का मान बढ़ाया है। दुर्ग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षी ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में गुरुवार को हुए बैडमिंटन की महिला स्पर्धा के फायनल में महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया है। आकर्षि ने मालविका को 21-8, 22-20 से शिकस्त दी। पूरे मैच के दौरान आकर्षि कश्यप प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर हावी नजर आईं। अपनी अक्रामक लेकिन सूझ बूझ से भरी खेल शैली से आकर्षि ने मालविका पर दबाव बनाए रखा, जिससे अंत तक मालविका उबर नहीं पाई। आकर्षि की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। सीएम भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है। खास बात यह है कि नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ से एक मात्र चयनित खिलाड़ी थीं आकर्षि कश्यप और उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने कोई कसर नहीं छोड़ी। आकर्षि की हौसलाअफजाई के लिए कसारीडीह दुर्ग निवासी उनके पिता डॉ संजीव कश्यप व माता अनिता कश्यप भी पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे।

इस तरह रहा फाइनल तक का सफर:
- फायनल में आकर्षि कश्यप ने मालविका बंसोड़ को 21-8, 22-20 से हराया।
- आकर्षी ने सेमीफायनल में तान्या हेमंत को पराजित कर फायनल में स्थान बनाया था।
- उन्होंने तान्या को 21-13, 21-15 से परास्त किया।
- क्वार्टर फायनल में नेहा पंडित को 21-14, 16-21, 21-18 से हराया।
- प्री क्वार्टर फायनल में तंसीम मीर को 21-17, 21-14 से शिकस्त दी थी।
12 वर्ष के कठिन परिश्रम ने बनाया भारत का नंबर वन खिलाड़ी
21 वर्षीय आकर्षी कश्यप ने 9 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और आज भारत में नंबर 1 और दुनिया में 47वें रैंक की खिलाड़ी हैं। इन बारह सालों में आकर्षि ने अपने कठिन परिश्रम और लगन की बदौलत प्रदेश और देश के लिए ढेरों मेडल जीते हैं। इसी साल अगस्त में ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और सिल्वर मेडल लेकर स्वेदश लौटी थीं। इसके अलावा अंडर 15 सिंगल्स नेशनल चैंपियन, अंडर 17 और 19 सिंगल्स में दो बार नेशनल चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आकर्षी कश्यप अब कुल 50 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
पहली बार छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड:
राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आकर्षि कश्यप ने ‘हितवार्ता न्यूज’ से बात कर अपनी खुशी जाहिर की। आकर्षि ने बताया कि वे इंडिया नंबर वन खिलाड़ी हैं लेकिन मालविका वर्ल्ड रैंक में अभी उनसे कुछ पायदान आगे हैं, ऐसे में उन्हें पराजित करना आसान नहीं था। फिर भी उन्होंने यह कर दिखाया क्योंकि पूरे मैच के दौरान आकर्षि ने अपने शॉट्स में प्रॉपर लैंथ का ध्यान रखा प्वाइंट टू प्वाइंट गेम में आगे बढ़ीं। आकर्षि ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ के लिए गोल्ड जीता है और बैडमिंटन में यह पहली बार है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतना उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी रैंकिंग ओलम्पिक की तरह ही चार साल में एक बार होती है।