दिलीप साहू बने दुर्ग जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहसचिव

dilip-sahu.jpg

दुर्ग। दुर्ग जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन विगत दिनों हुआ। समस्त नवगठित पदाधिकारियों का  तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय दुर्ग में प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं सचिव मोती जैन की गरिमामय उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिलीप साहू को दुर्ग जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का जिला सहसचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त सह सचिव दिलीप साहू जिला साहू संघ दुर्ग के कोषाध्यक्ष होने के साथ साथ आर्यावर्त हायर सेकेंडरी स्कूल पाटन के संचालक है । पूर्व में श्री साहू माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सदस्य भी रह चुके हैं। दिलीप साहू के जिला सहसचिव बनने पर समस्त मित्रजनों व शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की।  इनमें प्रमुख रुप से जितेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्ग, नंदलाल साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ दुर्ग, कांतिलाल बोथरा, सुरेंद्र कौशिक, राजेंद्र, राकेश साहू, दिव्या कलिहारी, यतीश साहू, सुनील साहू, ललित चंद्राकर, दयाराम साहू, डॉक्टर सुनील साहू, विनायक नातू, मदन बढाई, दिनेश साहू, खेमलाल साहू, हर्ष भाले, दामोदर चक्रधारी, नेतराम निषाद, नारद सेन, पूर्णेंद्र सिन्हा, विनोद साहू, अजय सिंगौर, निशा सोनी, रानी केशव बंछोर, योगेश भाले, केवल देवांगन, सागर सोनी ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।


scroll to top