–भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ के कृत्रिम जयपुर पैर शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने कराया पंजीयन
दुर्ग। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में सोमवार को नि:शुल्क कृत्रिम जयपुर पैर शिविर का आयोजन किया। इस विशाल शिविर में बड़ी संख्या में पैरों से दिव्यांग हो चुके लोगों ने आकर कृत्रिम पैर बनवाने के लिए अपना पंजीयन कराया और कृत्रिम जयपुर पैर बनवाने के लिए अपने पैरों का नाप दिया। पुरुषों के साथ महिला दिव्यांगों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया। प्रातः 11 बजे शुरू हुए इस कृत्रिम जयपुर पैर शिविर में दिन भर पैरों से दिव्यांग हो चुके लोगों का आगमन होता रहा। दुर्ग संभाग के सभी जिलों से हितग्राही पहुंचे थे जिसमें दुर्ग और भिलाई के अलावा राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा के भी हितग्राहियों ने भी आकर शिविर में पहुंच कर अपना पंजीयन करवाया। भाजपा की इस पहल का हितग्राहियों में बहुत उत्साह देखा गया विशेष रूप से बुजुर्ग हितग्राहियों ने इस पुनीत कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी और कार्यक्रम के आयोजकों को अपना आशीर्वाद दिया। इस जयपुर कृत्रिम पैर शिविर व कार्यशाला में 40 से अधिक दिव्यांगजनों ने अपना पंजीयन कराया। शिविर के टेक्नीशियन एवं स्पेशलिस्ट लोगों द्वारा कृत्रिम जयपुर पैर बनवाने हेतु विधिवत रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस के लिए लेप द्वारा दिव्यांगजनों के प्रभावित पैर का नाप लिया गया। आयोजकों ने बताया कि जल्द ही इन सभी हितग्राहियों के लिए जयपुर कृत्रिम पैर बनकर तैयार हो जाने के पश्चात सभी हितग्राहियों को रायपुर अपने संसाधन पर ले जाकर 2 से 3 दिनों की ट्रेनिंग देने के बाद वितरण किया जाएगा। शिविर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम जयपुर पैर बनवाने के लिए सहयोग और सहायता की। सुदूर इलाकों से आए दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क चाय नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी शिविर में रखी गई थी।
उक्त शिविर में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लाभचंद बाफना, आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिह प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर, प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा, संतोष रामानी, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, चंद्रिका चंद्राकर, महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, उषा टावरी, अनूप गटागट, चैनसुख भट्टड ,विनायक नातू, सतविंदर सिह, जवाहर जैन, दिलीप साहू, सुरेंद्र कौशिक, आशीष निमजे, हेमंत गोयल, आनंद गोयल, दिनेश देवांगन, नितेश छाजेड़, नितेश साहू, पवन जैन, ईश्वर शर्मा, मनोज अग्रवाल, ओमप्रकाश सेन, गणेश निर्मलकर , शमीम रिजवी, वेद प्रकाश साहू, विकास सेन, नीलम सिंह, प्रीति दुबे, पूनम, अभिषेक मनहरे, आनंद अग्रवाल, हिमांशु शुक्ला, नरेश सोनी, कमल तिवारी, मनीष सिरसकर, आनंद अग्रवाल, पवन बड़जात्या, कांतिलाल गोलू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के श्री अशोक राठी, सतीश साहू , केएस चौहान, डॉ सुनील साहू, काशीनाथ शर्मा, अमर कोटवानी, गौरव शर्मा, गायत्री वर्मा, सुधा सिंह, ममता जैन, अभिषेक मनहरे, राजेंद्र चौहान, जगदीश गुप्ता, दीपक चोपड़ा, राहुल पंडित, अल्का बाघमार, संतोष कोसरे, विजय ताम्रकार, मदन वाढई, अमर भोई, निलेश अग्रवाल, बँटी शर्मा ,जयपुर पैर शिविर के टेक्निशियन अब्दुल वहीद कुरैशी, रेशम दास मानिकपुरी, ओम प्रकाश यादव, गोवर्धन जायसवाल, जैनुल आबेदीन और बड़ी संख्या में जयपुर पैर लगाने वाले हितग्राही तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।