पचास साल बाद फिर लौट आया बचपन, याद आए स्कूल डेज़

19-09-22-2.jpg

-भिलाई विद्यालय में 5 दशक पहले पढ़ चुके विद्यार्थियों के लिए यादगार रहा एलुमनी मीट

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में 5 दशक पहले पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट फिर एक बार इकट्ठा हुए। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए सभी पूर्व स्टूडेंट ने मिल कर अपना छात्र जीवन याद किया। दो दिन तक सभी ने अपना स्कूल, अपना क्लासरूम और भिलाई शहर को जी भर कर देखा। वर्तमान और पुराने शिक्षकों का सम्मान किया और गेट टू गेदर में सभी का बचपन फिर एक बार लौट आया।

वर्ष 1961 से 1976 तक पास आउट स्टूडेंट ने 17 सितंबर को स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। अगले दिन 18 सितम्बर रविवार को पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 में 150 पूर्व विद्यार्थियों की सपरिवार उपस्थिति रही। सभी ने अत्यंत उत्साह के साथ पुराने दौर को याद किया।

भिलाई विद्यालय से पास आउट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भी एक सत्र में शामिल हुए। महासचिव नरेश खोसला ने सबको याद दिलाया कि अपनी एलुमनी 2012 से 2022 तक हर 2 वर्ष में लगातार आयोजन करते आ रही है। भिलाई में यह आयोजन निरंतरता की वजह से अपनी अलग पहचान बना चुका है।  शाम को सभी साथियों ने मधुर गानों से पूरी उपस्थित साथियो को मोहित किया। संगीत का कार्यक्रम रंजू खोसला ने अत्यंत प्रभावशाली रूप से क्विज के साथ संचालित किया। आयोजन के अंतर्गत भिलाई विद्यालय के मेधावी छात्रों व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि बीएसपी की शिक्षा प्रभारी शिखा दुबे थीं। वहीं कोरोना काल में विशिष्ट सेवाओं के लिए डाक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश खोसला व राजेन्द्र नायडू ने मिलकर किया। अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने विशिष्ट सेवाओ के लिए कार्यकारिणी के साथियों नरेश खोसला,इंद्रदत्त मित्तल,राजेन्द्र नायडू व रामसमुझ कनोजिया को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में नागपुर से आए सेवानिवृत्त शिक्षक बादल कुमार बनर्जी सभी पूर्व विद्यार्थियों के लिए एक उल्लेखनीय अवसर लेकर आए। सभी ने अपने गुरु के साथ सभी पुरानी यादें ताजा की। वयोवृद्ध बनर्जी अभी भी सक्रिय रूप से लेखन कर रहे हैं और किसी समय में पराग व चंदामामा में उनकी कहानियां नियमित प्रकाशित होती थी। बादल कुमार बनर्जी ने भी यहां कुछ संस्मरण सुनाए और आशीर्वचन दिया। धन्यवाद ज्ञापन नरेश खोसला ने दिया।

भिलाई विद्यालय एलुमनी की नई कार्यकारिणी घोषित

भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एलुमनी की नई कार्यकारिणी की घोषित की गई । जिसमें संरक्षक नरेश ग्रोवर के प्रतिनिधियों ने नई कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें चेयरमैन नेतराम अग्रवाल, प्रेसिडेंट नरेश खोसला, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र नायडू-सुरेंद्र सिंह कैंबो,महासचिव आर एस कनौजिया और कोषाध्यक्ष आईडी मित्तल बनाए गए । चुनाव प्रक्रिया दिल्ली से आए मुख्य संरक्षक अजय गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


scroll to top