-दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा दुर्घटनाएं रोकने और सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी उपाय करें अधिकारी
दुर्ग। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर सोमवार को दुर्ग जिले में यातायात व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन, दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने सुझाव देते हुए कहा है कि सुझावों का क्रियान्वयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। वोरा ने कहा कि सड़कों पर ज्यादा दुर्घटना वाले ब्लैक स्पाटों पर सी.सी.टी. व्ही. कैमरा लगाए जाएं। दुर्ग की सड़कों पर सैकड़ों मवेशियों को विचरते देखा जा सकता है। सड़कों पर मवेशियों का विचरण रोकने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। रेडियम पट्टी पहनाने का अभियान भी ठप है।सड़कों पर पशुओ के विचरण को रोकने के लिए अभियान चलाना जरूरी है। वोरा प्रदेश में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने गठित की गई हाई पावर कमेटी छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य भी हैं।
वोरा ने सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए ओव्हर लोडिंग, अत्याधिक गति और नशे की हालात व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, वाहनों की सघन जांच और तेज गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड गवर्नर लगाने की दिशा में कार्रवाई करने कहा है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालकों का प्रशिक्षण भी होना चाहिए। वोरा ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन के बाद उनमें तत्परता से सुधार की कार्रवाई होना चाहिए। इसके अलावा स्कूल कालेज के पाठ्यपुस्तकों में यातायात शिक्षा सामग्री भी हो। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और चौक चौराहों पर अतिक्रमण हटाने सहित मार्गों में संकेतक और चेतावनी संबंधी बोर्ड भी लगाए जाएं।
वोरा ने जीई मार्ग सहित सभी प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर देते हुए कहा कि यातायात सिग्नल लगाना बेहद आवश्यक है। सड़कों पर गड्ढे भरने का अभियान लगातार चलना चाहिए। पेट्रोलिंग टीम बनाई जाए, जो प्रमुख मार्गों से होकर रोज गुजरे और गड्ढे होने पर तत्काल गड्ढे भरने की व्यवस्था की जाए। पुलिस, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर दुर्घटना वाले क्षेत्रों में एक्सीडेंट रोकने की दिशा में पुख्ता काम करे।
वोरा ने मालवीय चौक, जेल तिराहा, महाराजा चौक, शहीद चौक, करहीडीह चौक, पटेल चौक, मिनीमाता चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ ही सड़क किनारे पड़े बिल्डिंग मटेरियल, कंडम गाड़ियों और अवैध होर्डिंग्स की भरमार की समस्या से निपटने के साथ ही रोड़ सेफ्टी के कार्य जैसे कैट आई, पेड़ों की रंगाई-पोताई के कार्य कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने पशुधन संरक्षण और सुरक्षा के साथ ही जान-माल का नुकसान रोकने मवेशियों के गले पर रेडियम पट्टी पहनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का अनुरोध किया।