भूपेश सरकार की कुनीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बेनकाब करने तैयार रहें- जितेंद्र

29-08-22-4.jpg

-भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया की जिला स्तरीय बैठक

– भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने टीम को किया चार्ज

दुर्ग।भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिले की आईटी एवं सोशल मीडिया के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल के संयोजकों की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, मंत्री दिनेश देवांगन की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता आईटी सेल के जिला संयोजक राजा महोबिया ने की। बैठक में आईटी सेल की आगामी कार्य योजना एवं सोशल मीडिया को और कितना अच्छा मजबूत बनाया जा सके उसकी रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक को जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं सोशल मीडिया राजनीतिक दृष्टिकोण से घातक हथियारों में से एक है और सभागार में उपस्थित सभी इस हथियार को चलाने में पारंगत है। प्रदेश सरकार की कुनीतियां आप सभी समय समय पर उजागर करते हैं लेकिन आप इसे और तीव्र गति देते हुए जिले से बढ़ाना होगा और इस प्रदेश सरकार को उखाड़ फेखने में अपनी भूमिका और बढ़ानी होगी। सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यों को और कितने अच्छे ढंग से पूर्ण किया जा सके इसके लिए भी आप सभी के सुझावों पर समय-समय पर अमल लाया जाएगा। मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि आप सभी अब तैयार हो जाएं।  बैठक को भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं जिला मंत्री दिनेश देवांगन, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया ने भी संबोधित किया। बैठक में अंबर दानी, विनय महोबिया, केवल देवांगन, भाजयुमो जिला मंत्री मनोज यादव, हेमंत सिन्हा, उत्तम साहू, अरविंद लोखंडे, आसिफ अली, अभिषेक कश्यप, किशन साहू, घनश्याम साहू, अंकित बाफना, ऋतुराज पिपरिया, राकेश देवांगन, उत्तम मारकंडे आदि उपस्थित थे।


scroll to top