भिलाई। पंचशील पंजाबी एसोसिएशन के तत्वाधान में पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 में रविवार 28 अगस्त को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें बहरेपन की निशुल्क जांच उपरांत किफायती दरों पर श्रवण यंत्रो को उपलब्ध कराया गया। अपनी तरह का भिलाई में यह प्रथम शिविर था, जिसमें आशा से भी ज्यादा हर वर्ग के लोगों ने जांच कराई।
इस दौरान करीब 31 लोगों के कानों की मशीनों द्वारा जांच प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा की गई एवं परामर्श दिया गया। शिविर का समय सुबह 11 से 2 तक निर्धारित था लेकिन लोगों की आमद को देखते हुए शिविर का समय करीब 4 बजे तक बढ़ा दिया गया। शिविर में नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बेनर्जी व डॉक्टर भागवत ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। यहां हियरिंग केयर सेंटर द्वारा मशीनों से 31 प्रभावित लोगो की जांच की गई। जांच में मंतु कुमार रेडियोलॉजिस्ट और अर्चना सिन्याराल ने सहयोग किया।
समूचा आयोजन अध्यक्ष नरेश खोसला,पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया,उपाध्यक्ष अरुण हांडा,कोषाध्यक्ष की देखरेख में सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। वहीं शिविर में मुकेश जैन,नवीन कौरा,इंद्रदत्त मित्तल,आशु विज राज कुमार नैय्यर,रंजु खोसला और किरण हांडा विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की और कहा कि भविष्य में ऐसे ही आयोजन पंजाबी समाज करता रहे। शिविर में पहुंचे प्रभावित मरीजों ने पंचशील पंजाबी एसोसिएशन के प्रति आभार जताया।