-बुजुर्गों के बीच पहुंचकर किया फल और मिठाई का वितरण
भिलाई। नेशनल ह्यूमेन वेलफेयर कॉउंसिल छत्तीसगढ़ द्वारा फील परमार्थ में बुजुर्गों के बीच फल, मिठाई वितरण किया है। कॉउंसिल के संस्थापक गुंजन मेहता और प्रदेश चेयरमेन तरुण निहाल के नेतृत्व में आयोजित था। इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को केन्द्रीय संसदीय बोर्ड व केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य बनाए जाने पर उन्हें शुभकामना भी दी गई। चेयरमेन तरुण निहाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के कई जिलों में अभी लगातार चलेगा। नेशनल ह्यूमेन वेलफेयर कॉउंसिल छत्तीसगढ़ द्वारा हमेशा से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद करते आई है। इसके अलावा समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। साथ ही साथ समाज में बेहतर काम करने वालों को समय समय पर सम्मानित कर उन्हें आगे लाया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निधि चंद्राकर, जहीर खान, इमरान अंसारी, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंग बेदी, रूपेंद्र साहू, गोकरण निर्मलकर, केवल सिंग रंधावा, अनिता वर्मा, कविता गुप्ता, मिनाक्षी, दिपावली मिश्रा, रूना शर्मा,गा यत्री साहु, कल्पना, पिंकी, शशि, अनिता सिंग, दुर्गा, मनीषा,कल्पना सिंग, प्रगति, सविता समेत अन्य सदस्य शामिल थे।