– मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्कूल का निर्माण शीघ्र पूरा करने दिये निर्देश
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने गुरुवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपक नगर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। स्कूल भवन के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए वोरा ने सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। वोरा ने निर्माणाधीन स्कूल भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्वक और तय समयअवधि के भीतर पूरा करने कहा। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और मार्गदर्शन में प्रारंभ किये गए स्वामी आत्मानंद स्कूलों की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। स्कूल के भवन निर्माण से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए।
वोरा ने शिक्षक स्टाफ और छात्र-छात्राओं से भी विस्तार से बातचीत की। विधायक को जानकारी दी गई कि हिंदी मीडियम के कक्षा एक से कक्षा पांच के बच्चों को रायपुर नाका के प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के हिंदी माध्यम स्टूडेंट्स के अलावा इंग्लिश मीडियम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स क्लासरूम की कमी की समस्या झेल रहे हैं। इससे अध्यापन कार्य में भी काफी दिक्कत हो रही है। स्कूल परिसर में मलबे का विशाल ढेर पड़ा है। वोरा ने स्कूल भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से होने की शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे से चर्चा की। वोरा ने कहा कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलए दीपक नगर के भवन के जीर्णशीर्ण हिस्से को तोड़कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जा रहा है। पूराने भवन के शेष हिस्से में कक्षाएं चल रही हैं। स्थान का अभाव होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। वोरा ने कहा कि इस समस्या को लेकर कलेक्टर से चर्चा करेंगे और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने उचित पहल की जाएगी।
वोरा ने गुरुनानक प्राथमिक स्कूल रायपुर नाका का हाल भी देखा। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस अनीता दास ने बताया कि स्कूल में 97 बच्चे हैं। यहां सीपेज की समस्या है। बारिश होने पर स्कूल के हर कमरे की छत से पानी टपकने लगता है। इससे बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। वोरा ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
गणेशोत्सव से पहले स्ट्रीट लाइट की रौशनी से जगमग हो जीई रोड
दुर्ग। जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत सड़क के किनारे पेवर ब्लाक लगाने का काम शुरू हो गया है। करीब ढाई करोड़ की लागत से मिनीमाता चौक से नेहरू नगर चौक तक पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने बुधवार को पेवर ब्लॉक कार्य का निरीक्षण करते हुए तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों के साथ जीई रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का निरीक्षण भी किया। वोरा ने कहा कि गणेशोत्सव के पहले हर हाल में स्ट्रीट लाइट चालू होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने वोरा को बताया कि पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य सहित फिल्टर प्लांट के सामने गार्डन निर्माण व चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। वोरा ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम के एल्डरमेन राजेश शर्मा, एमआईसी मेंबर जयश्री जोशी, दीपक साहू, पीडब्लूडी ईएंडएम के एसई एचआर ध्रुव, पीडब्लूडी के ईई अशोक श्रीवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।