– सीएम भूपेश को लेकर दिए गए बयान पर जताया विरोध
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेसजनों में आक्रोश है। इसे लेकर छात्रा संगठन एनएसयूआई ने विरोध जताया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपने बयान के लिए भाजपा नेता डी पुरंदेश्वरी को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए। एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के निर्देशानुसार छात्र नेता अमन दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेल चौक दुर्ग के पास हाथों में विरोध तख्ता लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान कायकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बयान को वापस लेने और माफी मांगने की मांग डी पुरंदेश्वरी से की। विवादित बयान पर छात्र नेता अमन दुबे एवं गोल्डी कोसरे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्राप देते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पुरंदेश्वरी ने अमानवीयता की हदों को पार कर दिया है। ऐसे समय जबकि सारा प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु की कामना कर रहा था, उनके जन्मदिन पर शुभेच्छा प्रकट कर रहा था, बीजेपी प्रभारी श्राप दे रही थीं। भाजपा नेता पुरंदेश्वरी बयान के लिए माफी मांगे, ऐसा बयान तो शुत्रुओं के संबंध में भी नहीं दिया जाता है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हरीश देवांगन,रवि साहू, देवेश सिंह राजपूत, विकाश साहू सागर पटेल, उमेश चौहान एवं एनएसयूआई दुर्ग के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।