हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना हमारी महती जिम्मेदारी- डॉ मेश्राम

16-08-22-1.jpg

दुर्ग। स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, जीएनएम बिल्डिंग व आईएमए कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि इस बार हम स्वंत्रता दिवस के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रुप में मना रहे हैं। अमृत का मतलब होता है अमरता प्रदान करने वाला। हम अमरता तो प्रदान नहीं कर सकते लेकिन मरीज की जान बचाने का पूण्य कार्य करने का सौभाग्य हमारे प्रोफेशन को मिला है। इसलिए हम  सब की यह महती जिम्मेदारी है कि हम अस्पताल आने वाले मरीज की पीड़ा को समझें और समुचित उपचार उसे उपलब्ध कराएं। सीएमएचओ डॉ मेश्राम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। सभी सरकारी अस्पताल को विभिन्न स्तर पर अपग्रेड किया जा रहा है। हमर लैब जैसी नि:शुल्क जांच सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा हा है। हमारे 27 यूपीएचसी भी अपग्रेड किए जा रहे हैं। कई जगहों पर 6 बिस्तर अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरे प्रदेश में एक उदाहरण स्थापित करेंगी। यह सब आप सबके परिश्रम से हो पा रहा है। इसलिए इस स्वतंत्रा दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से ज्यादा बेहतर करने में अपना पूरा योगदान देंगे और हमारे स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हाईटेक सुविधाओं का लाभ सभी जनता को मिले यह सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में डॉ आरके खंडेलवाल, डॉ अखिलेश यादव, डॉ सीबीएस बंजारे सहित अन्य अधीकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

सीएमएचओ कार्यालय दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

scroll to top