सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि का दुर्ग आगमन कल, ग्रीन चौक से निकलेगी विजय यात्रा

ak-6.jpg

– बर्मिंघम में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम की रहीं हैं हिस्सा       

– कॉमनवेल्थ गेम्स में बैंडमिंटन के मिक्सड टीम इवेंट में भारत ने जीता है सिल्वर

दुर्ग। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं आकर्षि कश्यप का बुधवार को दुर्ग आगमन हो रहा है। बैडमिंटन मिक्सड टीम इवेंट में भारतीय टीम को यह मेडल दिलाने में दुर्ग की कसारीडीह निवासी आकर्षि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसे देखते हुए दुर्ग के खेल संगठनों व सामजिक संगठनों आकर्षि के भव्य स्वागत का इंतजाम किया है। 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे आकर्षि कश्यप दुर्ग पहुंचेंगी। ग्रीन चौक में उनका भव्य स्वागत कर बाइक रैली निकाली जाएगी जो गुरुद्वारा स्टेशन रोड, सिंधी धर्मशाला, सीए बिल्डिंग, राजेन्द्र पार्क चौक, मेनोनाइट चर्च, नया बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, गांधी प्रतिमा, हिंदी भवन, टेम्पो स्टैण्ड उतई रोड, नगर निगम कार्यालय, आदर्श कन्या स्कूल, सुराना कॉलेज, सांई मंदिर द्वार, शीतला सतरुपा मंदिर, एलआईसी बिल्डिंग पद्मनाभपुर, मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर, पंचशील स्कूल चौक, कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक होते हुए आकर्षि कश्यप के निवास स्थान कसारीडीह पहुंचेगी। इस दौरान जगह जगह आकर्षि का स्वागत किया जाएगा। विभिन्न खेल संगठनों के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने विजयी रैली में शहर के खेल प्रेमियों और आम जनता से शामिल होकर नगर की शान आकर्षि कश्यप का हौसला बढ़ाने की अपील की है।


क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रिकी खिलाड़ी को हराया

बैडमिंटन के मिक्सड टीम इवेंट के फाईनल में मलेशिया से हार के बाद भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। इससे पहले सिंगापुर को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। आकर्षि को फाइनल व सेमिफाइनल में तो खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिला लेकिन क्वार्टर फाइनल में आकर्षि ने दक्षिण अफ्रिका के विरुद्ध बेहतरिन खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रिका की जोहानिता सोल्टज पर 21-11, 21-16 से जीत दर्ज की थी। इसकी बदौलत ही भारत ने आगे का सफर तय किया और सेमिफाइनल के बाद फाइनल खेलने का मौका मिला। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलते हुए भी आकर्षि ने बहुत ही परिपक्व खेल का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौवांवित है। वे कसारीडीह दुर्ग निवासी डॉ संजीव कश्यप और अनिता कश्यप की बेटी हैं।


scroll to top