– क्वार्टर फाइनल में नहीं बन पाई वह बात
– स्कॉटलैंड की खिलाड़ी से हुईं पराजित
दुर्ग। कॉमन वेल्थ गेम्स में अब तक अपने धुआंधर प्रदर्शन से देश का दिल जीतने वाली दुर्ग की बेटी और छत्तीसगढ़ की शान आकर्षि कश्यप भले ही शनिवार को क्वार्टर फाइनल में हार के बाद गेम से बाहर हो गईं हैं, लेकिन शुक्रवार की रात हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैंच में उनका खेल देखने लायक था। जिस तरह से उन्होंने सायप्रस की खिलाड़ी को पूरे गेम में सम्हलने नहीं दिया वह कोई दक्ष या अनुभवी खिलाड़ी ही कर सकता है। बर्मिंघम में शुक्रवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल में आकर्षि ने सायप्रस की खिलाड़ी ईवा को 21-2, 21-7 से पराजित किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8 वें दिन के इवेंट्स 5 अगस्त को हुए। भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे वूमन्स सिंगल्स का प्री क्वार्टर फाइनल मैच भारत की आकर्षि कश्यप आकर्षि कश्यप और साइप्रस की ईवा के साथ था। कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मुकाबले से ही आकर्षि फॉर्म में रही हैं। मिक्सड टीम इवेंट्स में लगतार बेतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों परास्त किया था। शायद इसी का दवाब लेकर इंडिविजुअल इंवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में साइप्रस की खिलाड़ी उतरीं और मैच में आकर्षि के साने टिक नहीं पाईं।
इस तरह किया आकर्षि ने कमाल :
वूमन्स सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में आकर्षि कश्यप शुरु से ही प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखीं। पहले गेम में आकर्षि ने कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन किया और सायप्रस की ईवा को प्वाइंट अर्जित करने का मौका नहीं दिया। जैसे तैसे इवा दो प्लाइंट ही ले पाईं और आकर्षि ने 21-2 से विजयी बढ़त ले ली। दूसरे गेम में ईवा कुछ कर पातीं, उससे पहले आकर्षि का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि ईवा ने थोड़ी मेहनत की और आगे बढ़ने की कोशिश की। पहले गेम के मुकाबले 5 पॉइंट अतिरिक्त जुटाए लेकिन आकर्षि ने क्रॉस स्मैश मारते हुए इवा के हौसले को पस्त कर दिया। दूसरे गेम में आकर्षि ने 21-7 के साथ जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्या होम क्राउड का फायदा मिला क्रिस्टी को?
वूमन्स सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल शनिवार को शाम 6 बजे से भारत की आकर्षि कश्यम और स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर के बीच खेला गया। हमेशा की तरह से इसमें भी आकर्षि ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया पर बात नहीं बन पाई। इस मैच में आकर्षि का सामना करना पड़ा और क्रिस्टी से 21-10, 21-7 से जीत लिया। कहा जा रहा है कि क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टी को होम क्राउड का भी फायदा मिला और शायद इसलिए मैच में शुरु से ही उनका दबाव देखने को मिला। बात दें बर्मिघम (इंगलैंड) जहां पर कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहा हैऔर स्कॉडलैंड दोनों ही यूनाईटेड किंगडम (यूके) के हिस्से हैं।
पहली बार खेला कॉमनवेल्थ में
आकर्षि कश्यप इंटरनेशनल लेवल पर बैंडमिंटन की 57 वें नंबर की खिलाड़ी हैं। बीडब्यूएफ के अनुसार उनकी मौजुदा वर्ल्ड रैंकिंग 57 है। बीस वर्षीय आकर्षि कश्यप ने पहली बार कॉमनवेल्थ में खेला और मिक्सड टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले वे 2018 में एशियन गेम्स के लिए भारतीय खिलाड़ी के रुप में चयनित हो चुकी हैं। दुर्ग निवासी उनके पिता डॉक्टर संजीव कश्यप और मां अनिता कश्यप भी आकर्षि सहित पूरे भारतीय टीम को सपोर्ट करने इंगलैंड गए हुए हैं।