- वूमन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में आकर्षि कश्यप के उम्दा खेल की बदौलत भारत तय कर पाया आगे का सफर
- उनके खेल प्रदर्शन से गृह नगर दुर्ग सहित पूरा प्रदेश है गौरवांवित
दुर्ग।बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मिक्सड टीम इवेंट में भारत सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल हुआ है। गोल्ड मेडल के लिए भरसक प्रयास कर रही भारतीय टीम को फाइनल में मलेशिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। पीवी सींधू के अलावा अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर विजय प्राप्त नहीं कर पाया। ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी, सात्विक-चिराग की जोड़ी और श्रीकांत अपने अपने मैच में पराजित हुए। इस वजह से भारत को इस इवेंट में सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट रहना पड़ गया। लेकिन फाइनल तक के भारत के इस सफल में दुर्ग की बेटी और छत्तीसगढ़ की शान आकर्षि कश्यप का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीस वर्षीय आकर्षि कश्यप को यूं तो फाइनल व सेमिफाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रिका के विरुद्ध उनके और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम को सेमिफाइनल में सिंगापुर के विरुद्ध खेले का मौका मिला और भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-0 से पछाड़ कर फाइनल में जगह बनाई थी।
क्वार्टर फाइनल में चला आकर्षि का जादू
दक्षिण अफ्रिका के विरुद्ध खेले गए क्वार्टर फाइनल में आकर्षि, लक्ष्य सेन व अश्विनी- सुमिथ की जोड़ी सभी ने अपने अपने मैच में प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पराजित किया था। वूमन सिंगल्स में आकर्षि ने बेहतरिन खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रिका की जोहानिता सोल्टज पर 21-11, 21-16 से जीत दर्ज कर कोर्ट से बाहर का रास्ता दिखाया। आकर्षि ने जिस तरह से परिपक्व खेल का प्रदर्शन किया इससे पूरे प्रदेशवासी गौवांवित हैं, खास कर उनके गृहनगर दुर्ग में हर तरफ उनकी उपलब्धियों की ही चर्चा है। सभी कसारीडी दुर्ग निवासी उनके पिता डॉ संजीव कश्यप और परिवार को बधाई दे रहे हैं।
इसतरह आकर्षि ने किया प्रतिद्वंदी खिलाड़ी का हौसला पस्त:
- क्वार्टर फाइनल के पहले सेट में आकर्षि दक्षिण अफ्रिका की सोल्टज से 5-1 से आगे रहीं
- सोल्टज ने गैप कम करने का प्रयास तो किया पर आकर्षि 9-3 से आगे रहीं
- ब्रेक के बाद आकर्षि ने प्लाइंट बढाते हुए 12-3 पर पहुंचा दिया
- सोल्ट्ज ने कुछ प्वाइंट बढ़ाए पर आकर्षि 17-10 से आगे रहीं
- आकर्षि ने पहला सेट 21-11 से जीत लिया
- दूसरा सेट में भी आकर्षि ने अपना दबदबा बनाए रखा और 8-5 से आगे रहीं
- अंतत: भारत की आकर्षि कश्यप ने दक्षिण अफ्रिका की जोहानिता जोसेल्टज पर 21-11,21-16 से शानदार जीत दर्ज की