बारिश के बीच विद्यायक व मेयर ने किया जल भराव क्षेत्र का दौरा

62dc1dd779bd8.jpeg

  • आयुक्त ने भी मौके पर पहुंच कर निकासी व्यवस्था के दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शनिवार को भारी बारिश में  निगम के अधिकारियों को साथ में लेकर जल भराव से  प्रभावित क्षेत्रो में पहुचे। उन्होंने महिला समृद्धि बाजार,पटेल चौक,दुर्गा चौक,शंकर नगर, दादा बड़ी दीपक नगर,शिक्षक नगर,गणपति विहार,आनंद विहार, बम्लेश्वरी कालोनी बोरसी,केलाबाड़ी सहित विभिन्न बस्तियों एवं जल भराव से  प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया। विधायक,महापौर एवं आयुक्त ने बारिश के पानी के ठहराव व जल भराव आदि की समस्याओं का अवलोकन करते हुए जल निकासी के संबंध में त्वरित रूप से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए। साथ ही कुछ स्थानों पर मौके पर ही पानी की निकासी करवाई गई।  इसके साथ ही विभिन्न बस्तियों का भी बरसते पानी के बीच दौरा किया। उन्होंने बस्तियों में पैदल भ्रमण कर इन बस्तियों में जल भराव की स्थितियों का अवलोकन करते हुए, पानी निकासी की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जहाँ जहाँ अत्याधिक मात्रा में पानी का भराव हो रहा था जेसीबी के माध्यम से वहां स्थित नाले की पानी निकासी की व्यवस्था कराई गई। महापौर ने कहा नदी-नालों के जलस्तर पर लगातार नजर रखे और इनके आसपास के इलाकों में पानी भरने या बाढ़ जैसे हालात होने पर तत्काल आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा पानी निकासी की  व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,पार्षद प्रकाश जोशी,एल्डरमेन अजय गुप्ता, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,सहायक अभियंता आरके जैन, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित बाढ़ आपदा की पूरी टीम मौजूद रही।


scroll to top